ना कभी मुझको तुझसे गिला है हमसफर प्यारा तू मुझको मिला है बातें तेरी चेहरा तेरा सुहाना सफर ये मेरा साथ तेरा जो मिले तू कहे वहां चलूंगा। चाँद तू मेरा मै तेरा रहूँगा, देखना ख्वाब में पूरे करूँगा। कितनी शिकायते करू...... कितना भी रूठा करूँ... ताउम्र ही साथ रहूँगा। (चाँद तू मेरा मै....) आंखों में तुझे मैं बसा के रखूंगा घर तेरे दिल को बना के रहूँगा तेरे ख़्वाबों में ही खोया रहूँ... रब से दुआ ये करूँगा.... .........(चाँद तू मेरा मै....) ग़म तेरी ज़िंदगी के चुन सारे लूंगा, ख़ुशियों से तेरे दामन को भरूंगा, बंसी की तू जान है इतना समझ.. सीने से लगा के रखूंगा.... .........(चाँद तू मेरा मै....)