फिर वो जगह,
फिर वो ही गम,
गुज़रे थे जिसमे,
कितने पल ओ सनम,
फिर वो यक़ीन,
पर थोड़ा कम,
बांधे थे जिसमे,
सारे वादे सनम,
ना अब कहीं मुझे दिखे,
तेरा रास्ता,
कोई तो हो जिसे कहूँ,
तू है बस मेरा,
ना अब कहीं मुझे दिखे,
तेरा रास्ता,
कोई तो हो जिसे कहूँ,
तू है बस मेरा,
तू लौट आ, यूँ ना सता,
कितना अब इंतज़ार,
मिलने को यूँ तड़पा हूँ में,
तड़पे मन बिन ख़याल,
फिर वो जगह,
फिर वो ही गम,
गुज़रे थे जिसमे,
कितने पल ओ सनम,