Baba Ke Baraat Me-文本歌词

Baba Ke Baraat Me-文本歌词

Nandinii Dev
发行日期:

एक बाराती, दो बाराती, तीन बराती नहीं

त्रिलोक की हर जिंदगी, आज है यहीं

बाबा के बारात मे

बाबा के बारात मे

नंदी नाचे, भींगी नाचे

सूखी सारा संसार

बाबा चले आगे आगे

पीछे सारा संसार

शिव मे संसार है

पराशक्ति मे प्यार

शिवरात्रि की महिमा है

झूमे सारा संसार

डम, डमा डम

डमरू बाजे

बाजे शंखनाद

दूल्हा रूप मे आज है

मेरे भोलेनाथ

मेरे भोलेनाथ

मेरे भोलेनाथ

डम, डमा डम

डमरू बाजे

बाजे शंखनाद

मन डोले और तन डोले

सब बोले, भोले, भोले

शिव शंकर की महिमा से

सबका नसीब खुले

ऐसे है मेरे भोले

ऐसे हैं मेरे भोले

मेरे बाबा के जैसे

संसार में कोई नहीं

एक बाराती, दो बाराती, तीन बराती नहीं

त्रिलोक की हर जिंदगी, आज है यहीं

बाबा के बारात मे

बाबा के बारात मे

(Chorus 02)

डम, डमा डम

डमरू बाजे

बाजे शंखनाद

दूल्हा रूप में आज है

मेरे भोलेनाथ

मेरे भोलेनाथ

मेरे भोलेनाथ

डम, डमा डम

डमरू बाजे

बाजे शंखनाद

(Verse 03)

बाबा मुझे साथ ले लो, सोया नसीब जगा दो

भले चार कदम ही चल पाऊं, इतना जगह दे दो

आज शिवरात्रि संसार में

मन आप में भागे

ओम नमः शिवाय धुन

मन मेरा गाए

इसके सिवा आज अभी कुछ जरूरत नहीं मेरी

कृपा करिए बाबा इतनी, के भाग जागे मेरी

(Hook 02)

एक बाराती, दो बाराती, तीन बराती नहीं

त्रिलोक की हर जिंदगी, आज है यहीं

बाबा के बारात मे

बाबा के बारात मे