कह देना आसान, तेरे लिए, मेरे लिए नहीं
छोड़ दूं मैं तुझे, ये मुमकिन नहीं
नाराज़गी है तो, बताओ तो सही
ज़िंदगी यूं ही, सताओ ना मेरी
लगता है बड़ा, बड़बोला तू
हर बात कहने की, छूट है तेरी
कह देना आसान, तेरे लिए, मेरे लिए नहीं
छोड़ दूं मैं तुझे, ये मुमकिन नहीं
आता नहीं तो, करती है क्यों
जोड़ना नहीं तो, तोड़ती है क्यों
खेल होगा तेरे लिए, मेरे लिए
नहीं, नहीं, नहीं
गंदगी तेरे जैसी
मुझ में, नहीं,
कतई, नहीं
प्यार का पंछी उड़ता है
मंजिल सभी को मिलती है
मेरे पर काटेगी तू
ऐसी है तेरी आरजू
तेरा प्यार मेरे लिए था अनमोल
लगता है अब मुझे, , डब्बा हे गोल
बोल, तू ही बोल, तेरा क्या गोल
मरू मैं, मिटूं मैं, और बजे तेरा डोल
कह देना आसान, तेरे लिए, मेरे लिए नहीं
छोड़ दूं मैं तुझे, ये मुमकिन नहीं
आता नहीं तो, करती है क्यों
जोड़ना नहीं तो, तोड़ती है क्यों
खेल होगा तेरे लिए, मेरे लिए
नहीं, नहीं, नहीं
गंदगी तेरे जैसी
मुझ में, नहीं
कतई नहीं
(End)