[Verse
दुन्या मैं कितना ग़म है
मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा
मेरा ग़म कितना कम है
[Chorus
साड़ी दुन्या का दुखड़ा मेरे ग़म से ज़यादा है
बेचारे दिल का क्या कोई ग़म है
[Verse
दुन्या मैं कितना ग़म है
मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा
मेरा ग़म कितना कम है
[Chorus
साड़ी दुन्या का दुखड़ा मेरे ग़म से ज़यादा है
बेचारे दिल का क्या कोई ग़म है
[Bridge
जाने मुझे क्यों लगता है,
मेरा दुःख तो दुःख ही नहीं,
दुन्या के ग़म देख कर अपने ग़म भूल जाता हूँ
[Verse
हाँ मैं न शुक्रा हूँ,
मैं संगदिल और बुरी सोच वाला हूँ
मुझे अब बदलना है मैं अब तंग आ गया हूँ
इस झंझट से निजात पाना चाहता हूँ
[Verse
यह ज़िन्दगी कितनी हसीन है,
लेकिन मैं कितना बेसब्रा हूँ,
मुझसे अपने ग़म बर्दाश्त नहीं हो पाते,
मैं लोगों के ग़म फिर कैसे समझूँ?
[Chorus
दुन्या मैं कितना ग़म है
मेरा ग़म कितना कम है
लोगों का ग़म देखा
मेरा ग़म कितना कम है
साड़ी दुन्या का दुखड़ा मेरे ग़म से ज़यादा है
बेचारे दिल का क्या कोई ग़म है
[Verse
जब से मैं ने दुन्या को देखा,
मैं अपना ग़म भूल गया
[Verse
क्यों सोचता इतना है
अब तेरे साथ सब है
[Chorus
अब ज़िन्दगी एक नयी राह पर है
हर कदम पे रोशनी साथ चल रही है
जो ग़म था, वो बीती कहानी बन गया
अब मेरा हर पल एक नया सपना बन गया