Jo Tere Na Ho Paye Ham-文本歌词

Jo Tere Na Ho Paye Ham-文本歌词

Pratik Kumar&Nikita Kumari
发行日期:

कुछ दिन से गम है होश मेरे,

जब से आए तुम पास मेरे।

कुछ दिन से गम है होश मेरे,

जब से आए तुम पास मेरे।

आंखों में तेरी कुछ था।

देखा मैंने पर चुप था।

कहना था तुमसे मेरे दिल को ये हमदम,

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।

दुआ है ये रब से की बस तेरे हो जाए हम।

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।

नैना तेरे नम हैं क्यों,

हम जो तेरे संग हैं यूं।

हाथों में तेरे हाथ मेरा यूं रहे सदा।।

दर क्या जमाने से अब,

इश्क तेरा संग है जब।

बिन तेरे मेरी जिंदगी ये जिंदगी कहां।।

तुझको देखा जो यार मेरे,

हो गई दीवानी हम तो तेरे।

आंखों में डूबे ऐसे तेरी,

फैसले तो दिल में आके गिरे।।

आंखों में तेरी कुछ था।

देखा मैंने पर चुप था।

कहना था तुमसे मेरे दिल को ये हमदम,

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।

दुआ है ये रब से की बस तेरे हो जाए हम।

मिटा देंगे खुद को जो तेरे ना हो पाए हम।।......