Mera Dildar Hai Sanwara-文本歌词

Mera Dildar Hai Sanwara-文本歌词

Rahul Sanwara
发行日期:

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

जब से देखा तुझे मैं फ़ना हो गया

तुझसे मिलते ही मैं क्या से क्या हो गया

एक ज़र्रे की थी मेरी औक़ात पर

तूने चाहा तो मै आसमाँ हो गया

जब से देखी झलक, फिर ना झपकी पलक

जुड़ गया तार से तार तेरा मेरा

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

जब से देखी झलक, फिर ना झपकी पलक

जुड़ गया तार से तार तेरा मेरा

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

जब से देखी झलक मैं दीवाना हुआ, श्याम चरणों में मेरा ठिकाना हुआ

खुदब-खुद मेरी हर बात बनने लगी, जब से खाटू मेरा आना जाना हुआ

अब तो महफ़िल कोई हो तेरा ज़िक्र हो

मेरे होठों पे हरदम है चर्चा तेरा

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

गा के तेरे भजन नामवर हो गया, मेरी माँ की दुआ का असर हो गया,

मै हूँ तेरा मेरी सारी उलझन तेरी, तुझपे छोड़ा है सब बेफ़िकर हो गया

सारी दुनिया ने बढ़ कर लगाया गले

जब से तुमने है ये हाथ पकड़ा मेरा

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा

तेरी भक्ति का जब से मिला नूर है, तबसे जीवन में मस्ती भी भरपूर है

दूर चरणों से अब मुझको करना नहीं , बाक़ी सब मुझको साँवरिया मंज़ूर है

तेरी मर्ज़ी है जैसा भी रखना मुझे

मुझको मंज़ूर है तेरा हर फ़ैसला

साँवरा साँवरा साँवरा, मेरा दिलदार है साँवरा