HAM MILENGE DIL MILENGE-文本歌词

HAM MILENGE DIL MILENGE-文本歌词

Manish Bansi&Surbhi
发行日期:

[Chorus

हम मिलेंगे दिल मिलेंगे दूर कहीं,

जिस सफर की रहे लंबी हम चलेंगे वहीं।

कि जाना तूने जाना नहीं,मुझे पहचाना नहीं।

हां तूने भी तो माना नहीं,कि अपना बनाया नहीं

[Verse1

हमसफर हो तुम मेरे उम्र भर के लिए

तेरा साया ही लगेगा हर डगर के लिए

की तेरी मेरी बातें रहे, तेरी मेरी बाहों तले

की खुशी मेरी तेरी राहें, गम तेरे सारे मेरे

[Verse2

कितनी चाहत है, तुम्हे मिल बताऊं जरा

कुछ तराने अनसुनी हैं मिल सुनाउ जरा

तेरा मैं दीवाना बनू, मेरी तू दीवानी बने

हां तेरी मैं दीवानी बानू, मेरा तू दीवाना बने

[Chorus

हम मिलेंगे दिल मिलेंगे दूर कहीं,

जिस सफर की रहे लंबी हम चलेंगे वहीं।

कि जाना तूने जाना नहीं, मुझे पहचाना नहीं।

हां तूने भी तो माना नहीं,कि अपना बनाया नहीं