[Verse
ब्रह्मांड के प्रभु मेरी विनती सुनो
संगीत के भगवान
आओ मेरे धरो
ज्ञान की ज्योति मुझमें जलाए रखो
गणेश जी कृपा
सुख का द्वार खोलो
[Chorus
शिव के पुत्र
मेरी भक्ति करो स्वीकृत
ओम का प्रतिध्वनि
मन में निर्मल शांति
आदर सहित
चरणों में शीश नवाऊं
गणेश जी
आओ
मेरे जीवन में बस जाओ
[Verse 2
जड़ों में शांति
आपकी छांव में
हर कदम पर आपका साया हो
प्रिय गणेशा हर दिन आपके गुण गाऊं
जीवन के हर संघर्ष में मुझे राह दिखाओ
[Bridge
ओम नमः शिवाय
मंत्र का जप करूं
आशीर्वाद आपके
हर क्षण में भरो
गणेशा जी
मेरे सारे दुख हर लो
शांति शांति शांति
मेरी प्रार्थना सुनो
[Chorus
शिव के पुत्र
मेरी भक्ति करो स्वीकृत
ओम का प्रतिध्वनि
मन में निर्मल शांति
आदर सहित
चरणों में शीश नवाऊं
गणेश जी
आओ
मेरे जीवन में बस जाओ
[Verse 3
संगीत का जादू
आपसे ही है आता
राग-रागिनियों में आपका ही वास है
गणेश जी
हर सुर में आपका ही नाम
शांति शांति शांति
ये मन की पुकार है